लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

उत्तर प्रदेश

पहला ‘ऑल-गर्ल्स सैनिक स्कूल’

  • 02 Jan 2024
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

1 जनवरी, 2024 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मथुरा के वृन्दावन में ‘संविद गुरुकुलम गर्ल्स सैनिक स्कूल’ का उद्घाटन किया।

मुख्य बिंदु:

  • यह पहला पूर्णत: लड़कियों वाला सैनिक स्कूल (ऑल-गर्ल्स सैनिक स्कूल) है, जिसमें लगभग 870 छात्र हैं।
  • यह सभी राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों में गैर-सरकारी संगठनों (NGO)/निजी/राज्य सरकारी स्कूलों के साथ साझेदारी मोड में 100 नए सैनिक स्कूल स्थापित करने की पहल के तहत बनाया गया है।
    • इनमें से 42 स्कूल पहले ही स्थापित किये जा चुके हैं।
  • इसे सशस्त्र बलों में शामिल होने की इच्छा रखने वाली लड़कियों के लिये आशा की किरण के रूप में वर्णित किया गया है।
    • वर्ष 2019 में, मिज़ोरम में सैनिक स्कूल छिंगछिप में पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद राजनाथ सिंह ने चरणबद्ध तरीके से सैनिक स्कूलों में लड़कियों के प्रवेश को मंज़ूरी दी थी।
  • 100 नए सैनिक स्कूलों की स्थापना का उद्देश्य छात्रों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तथा सशस्त्र बलों में शामिल होने सहित बेहतर कैरियर के अवसर प्रदान करना है।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2