एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट | 09 Dec 2021
चर्चा में क्यों?
हाल ही में हरियाणा के गुरुग्राम ज़िले में स्थित एसडीएस एजेंसी ने हिसार ज़िले में बनने वाले एलिवेटेड रोड को राज्य का अब तक का सबसे लंबा एलिवेटेड रोड घोषित किया है।
प्रमुख बिंदु
- हिसार ज़िले में ट्रैफिक का बोझ कम करने हेतु शहर के बीचों-बीच एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट शुरू किया गया है।
- एलिवेटेड रोड को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है, ताकि ज़्यादा-से-ज़्यादा वाहन इसका इस्तेमाल कर सकें।
- इस एलिवेटेड रोड की लंबाई 8.9 कि.मी. तथा चौड़ाई करीब 15 मी. होगी।
- एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट पर 1100 करोड़ रुपए अनुमानित लागत आने की संभावना है।
- उल्लेखनीय है कि राज्य में पानीपत ज़िले में बने एलिवेटेड रोड की लंबाई सर्वाधिक है, परंतु यह एनएचएआई के अंतर्गत आता है।
- बीएंडआर के अंतर्गत हिसार में बनाया जाने वाला यह एलिवेटेड रोड राज्य का एकमात्र सबसे लंबा एलिवेटेड रोड होगा।