उत्तराखंड
भवाली के सुबोध सहित एसएसबी के आठ सदस्यीय दल ने रुद्रगैरा पर्वत चोटी पर फतेह हासिल
- 29 Sep 2023
- 2 min read
चर्चा में क्यों?
- हाल ही में मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के नैनीताल ज़िले के भवाली शहर निवासी फील्ड अफसर सुबोध चंदोला (53) के नेतृत्व में एसएसबी के अभियान में शामिल 7 सदस्यीय दल ने मध्य हिमालय के गढ़वाल क्षेत्र में गंगोत्री से दक्षिण की ओर स्थित 5819 मीटर ऊँचाई पर स्थित माउंट रुद्रगैरा पर्वत श्रृंखला पर फतेह हासिल कर तिरंगा फहराया।
प्रमुख बिंदु
- भारतीय पुलिस पदक व गृह मंत्री पदक से सम्मानित सुबोध चंदोला इससे पहले एवरेस्ट, कॉमेट, सतोपंथ, अभिगामीन, गंगोत्री वन, भगीरथी टू, त्रिशूल सहित विभिन्न पर्वत पर तिरंगा फहरा चुके हैं।
- अभियान के तहत कुल 29 सदस्यीय आरोहण दल में से 20 से ज़्यादा ट्रेनी रुद्रगैरा स्थित बेस कैंप में रुके, जहाँ से आठ पर्वतारोहियों ने आगे का सफर तय करते हुए रुद्रगैरा पर्वत चोटी पर झंडा फहराया।
- इस अभियान दल में सुबोध चंदोला के साथ ही मुख्य आरक्षी कैलाश चंद्र जोशी, आरक्षी नरेंद्र सिंह, दिलदार सिंह, प्रदीप सिंह, प्रबल प्रताप सिंह, अरविंद कुमार घाघरे, इंद्र सिंह शामिल रहे।