नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

उत्तराखंड

उत्तराखंड का वैज्ञानिक दुनिया के शीर्ष दो फीसदी वैज्ञानिकों में शामिल

  • 20 Nov 2021
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

हाल ही में अमेरिका के स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय ने साल 2021 के शीर्ष दो फीसदी वैज्ञानिकों की सूची जारी की है, जिसमें उत्तराखंड के डॉ. सुनील चमोली को शामिल किया गया है।

प्रमुख बिंदु

  • स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय के वर्ष 2021 को सूची में शामिल डॉ. सुनील चमोली, जीबीपंत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान घुडदोड़ी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं।
  • डॉ. सुनील चमोली द्वारा फ्यूड फ्लो एवं हीट एक्सेंजर पर शोध कार्य किया गया हैं।
  • इनके द्वारा थर्मल सिस्टम के साथ ही ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में अहम योगदान दिया जा रहा है।
  • इनके 50 से अधिक शोध पत्र राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हो चुके हैं।
  • विदित हो कि इस वर्ष शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. सुनील चमोली को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सम्मानित किया गया था।
  • ध्यातव्य है कि स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गई यह रिपोर्ट प्रो. जॉन ईयोनीडिस के नेतृत्व में विशेषज्ञ समिति के द्वारा तैयार की गई है।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2