ज़िला सुशासन सूचकांक | 10 May 2022
चर्चा में क्यों?
9 मई, 2022 को हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया कि राज्य में सर्वांगीण विकास के लिये ज़िला सुशासन सूचकांक तैयार करने का निर्णय लिया गया है।
प्रमुख बिंदु
- इस सूचकांक के माध्यम से ज़िला स्तर पर तुलनात्मक अध्ययन कर एक राज्यस्तरीय विकास सूचकांक तैयार किया जा सकेगा।
- यह ज़िलों के बीच विकास के संबंध में स्वस्थ प्रतिस्पर्द्धा सुनिश्चित करेगा, जिसके परिणामस्वरूप राज्य के विकास सूचकांक में वृद्धि होगी।
- यह सूचकांक जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा निर्मित सूचकांक के अनुरूप होगा।
- गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा 10 सेक्टरों पर 58 विकास सूचकांक तैयार किये गए हैं।
- ये 10 सेक्टर्स हैं- कृषि और संबद्ध क्षेत्र, वाणिज्य और उद्योग, मानव संसाधन विकास, सार्वजनिक स्वास्थ्य, नागरिक अवसंरचना और सुविधाएँ, समाज कल्याण और विकास, वित्तीय समावेशन, न्याय और जनता सुरक्षा, पर्यावरण और नागरिक केंद्रीय शासन।