हरियाणा
पुलिस महानिदेशक ने सोनीपत में प्रदेश की पहली ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन किया
- 04 Dec 2023
- 2 min read
चर्चा में क्यों?
30 नवंबर, 2023 को हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने सोनीपत ज़िला में प्रदेश की पहली पुलिस ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। इस दौरान विभिन्न सरकारी व डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों के अलावा डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
प्रमुख बिंदु
- इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहा कि ई-लाइब्रेरी बनने से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को विशेष रूप से लाभ होगा। यहाँ उपलब्ध करवाई जाने वाली पाठ्यसामग्री से विद्यार्थियों को सीखने तथा जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।
- उन्होंने कहा कि यह ई-लाइब्रेरी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिये एक मंच है, जहाँ वे कई भाषाओं में ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं।
- गौरतलब है कि हरियाणा पुलिस द्वारा सोनीपत ज़िले में स्थापित की गई, यह पहली बड़ी ई-लाइब्रेरी है। इस ई-लाइब्रेरी के माध्यम से यूपीएससी, एनडीए, सीडीएस, बैंकिंग और अन्य प्रतिस्पर्द्धी परीक्षाओं के उम्मीदवारों को काफी लाभ होगा।
- यह ई-लाइब्रेरी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है, जहाँ विभिन्न विषयों की मानक पुस्तकों, पत्रिकाओं, ग्लोब, मानचित्र और मानक शब्दकोषों सहित अन्य पाठ्यसामग्री को रखा गया है। इस ई-लाइब्रेरी में नई तकनीक से सुसज्जित फोटो स्टूडियो के अलावा भाषा कक्ष, कॉन्फ्रेंस हॉल, अतिथि कक्ष भी बनाया गया है।