लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

हरियाणा

डायमंड लीग

  • 16 Sep 2024
  • 3 min read

चर्चा में क्यों

हाल ही में नीरज चोपड़ा, वर्ष 2024 डायमंड लीग फाइनल में दूसरे स्थान पर रहे, वह केवल 1 सेंटीमीटर से शीर्ष स्थान से चूक गए

प्रमुख बिंदु

  • नीरज चोपड़ा ने 87.86 मीटर थ्रो किया और ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स से दूसरे स्थान पर रहे जिन्होंने 87.87 मीटर थ्रो किया।
  • चोपड़ा का सर्वश्रेष्ठ थ्रो उनके तीसरे प्रयास में आया, जबकि पीटर्स का विजयी थ्रो उनके पहले प्रयास में ही प्राप्त हो गया।
  • वर्ष 2022 में ट्रॉफी जीतने के बाद, यह चोपड़ा का डायमंड लीग फाइनल में लगातार दूसरा उपविजेता स्थान था।
  • उन्होंने पूरे सीज़न में लगातार शीर्ष दो स्थान पर रहने का सिलसिला कायम रखा।

डायमंड 

  • डायमंड लीग विश्व एथलेटिक्स द्वारा आयोजित आउटडोर ट्रैक और फील्ड मीटिंग की एक वार्षिक शृंखला है, जिसकी स्थापना वर्ष 2010 में हुई थी।
  • इसमें 32 डायमंड डिसिप्लिन कार्यक्रम शामिल हैं, जिनमें से प्रत्येक बैठक में इनमें से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
    • डायमंड लीग के 32 विषय इस प्रकार हैं
      • पुरुष: 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर/मील, 3000 मीटर/5000 मीटर, 3000 मीटर SC (स्टीपलचेज़), 110 मीटर बाधा दौड़, 400 मीटर बाधा दौड़, ऊँची कूद, पोल वॉल्ट, लंबी कूद, ट्रिपल जंप, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, जेवलिन थ्रो
      • महिलाएँ: 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर/मील, 3000 मीटर/5000 मीटर, 3000 मीटर SC (स्टीपलचेज़), 100 मीटर बाधा दौड़, 400 मीटर बाधा दौड़, ऊँची कूद, पोल वॉल्ट, लंबी कूद, ट्रिपल जंप, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, जेवलिन थ्रो।
  • डायमंड डिसिप्लिन का दर्जा खोने वाली कुछ प्रतियोगिताओं को विश्व एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर में स्थानांतरित कर दिया जाता है , जो ट्रैक और फील्ड प्रतियोगिताओं का दूसरा स्तर है।
  • वर्ष 2024 डायमंड लीग का फाइनल 13 और 14 सितंबर को ब्रुसेल्स, बेल्जियम में संपन्न हुआ।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2