न्यू ईयर सेल | 50% डिस्काउंट | 28 से 31 दिसंबर तक   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

हरियाणा

बिजली संप्रेषण व आपूर्ति में डीएचबीवीएन पूरे भारत में चौथे स्थान पर

  • 19 Jun 2023
  • 1 min read

चर्चा में क्यों?

18 जून, 2023 को दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) के एक प्रवक्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार डीएचबीवीएन बिजली संप्रेषण व आपूर्ति में पूरे भारत में चौथे स्थान पर है। 

प्रमुख बिंदु 

  • इसी प्रकार, फतेहाबाद ज़िला दो सालों में बिजली वितरण व संप्रेषण में प्रदेश में प्रथम रहा है। फतेहाबाद ज़िला में दो लाख 86 हज़ार बिजली के कनेक्शन हैं। 
  • विदित है कि ‘म्हारा गाँव जगमग गाँव योजना’के तहत सेड्यूल कट को छोड़कर ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे व शहरी क्षेत्रों में 23 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है।
  • निगम के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में लोगों को बिजली की निर्बाध आपूर्र्ति करवाना प्रशासन की प्राथमिकता है। लोगों को सेड्यूल कट की जानकारी एसएमएस व समाचार- पत्रों के माध्यम से पहले ही दी जाती है।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2