नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

उत्तर प्रदेश

धरोहर काशी की

  • 12 Apr 2024
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

भारतीय अल्पसंख्यक फाउंडेशन (IMF) ने वाराणसी के हस्तशिल्प और हथकरघा उत्पादों को प्रदर्शित करने व समर्थन करने के लिये 13 एवं 14 अप्रैल, 2024 को दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम 'धरोहर काशी की' निर्धारित किया है।

मुख्य बिंदु:

  • राज्यसभा सदस्य और IMF के संयोजक सतनाम सिंह संधू के अनुसार, 20 से अधिक देशों के राजदूत नाव अभियान के माध्यम से काशी विश्वनाथ धाम तथा राजसी रिवरफ्रंट का दौरा करेंगे तथा गंगा आरती देखेंगे।
  • प्रसिद्ध फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा आयोजित 'बनारसी साड़ी - भारतीय विरासत और कुशल कारीगरों का मिश्रण' नामक फैशन शो नमो घाट पर होने वाला है।
    • इसमें बॉलीवुड कलाकार कृति सेनन और रणवीर सिंह रनवे पर वाराणसी के शिल्प का प्रदर्शन करेंगे।
    • फैशन शो के दौरान मशहूर भोजपुरी गायक और अभिनेता रवि किशन द्वारा सांस्कृतिक एवं संगीतमय प्रस्तुति दी जाएगी।
  • IMF द्वारा प्रतिष्ठित बुनकरों को भी श्रद्धांजलि दी जाएगी, जिन्होंने काशी के उत्कृष्ट शिल्प की उन्नति और सुरक्षा में बहुत बड़ा योगदान दिया है।

भारतीय अल्पसंख्यक फाउंडेशन (IMF) 

  • IMF एक गैर-सरकारी संगठन है, जिसकी स्थापना चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के चांसलर सतनाम सिंह संधू ने की थी।
    • इसका मुख्य उद्देश्य अल्पसंख्यक समूहों के बीच उनके साझा इतिहास, संस्कृति और राष्ट्र में योगदान को उजागर करके व नागरिक जीवन में सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित कर राष्ट्रीय गौरव की भावना को बढ़ावा देना है
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2