हरियाणा
हरियाणा में विकास पहल
- 20 Dec 2024
- 2 min read
चर्चा में क्यों?
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने पूंडरी विधानसभा क्षेत्र के लिये विकासात्मक पहल की घोषणा की तथा जनता को आश्वासन दिया कि इसे शीघ्र ही उपमंडल का दर्जा प्रदान किया जाएगा।
मुख्य बिंदु
- नये उपविभाग प्रस्ताव:
- राज्य सरकार ने नए उपमंडलों और ज़िलों के प्रस्तावों के मूल्यांकन के लिये एक समिति गठित की है।
- पुंडरी (कैथल ज़िला) को उपमंडल का दर्जा देने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है तथा समिति की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद इसे मंज़ूरी दी जाएगी।
- बुनियादी ढाँचा विकास पहल:
- शिक्षा एवं स्वास्थ्य परियोजनाएँ:
- पुराने स्कूल भवनों के नवीनीकरण के लिये 5 करोड़ रुपए आवंटित।
- भूमि उपलब्धता के अधीन, फतेहपुर और बदनारा गाँवों में स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण की योजना है।
- सड़क अवसंरचना:
- मार्केटिंग बोर्ड की सड़कों की मरम्मत के लिये 5 करोड़ रुपए निर्धारित।
- लोक निर्माण विभाग (PWD) की सड़कों के सुदृढ़ीकरण और मरम्मत के लिये 10 करोड़ रुपए आवंटित किये गए।
- उद्घाटन:
- 15 करोड़ रुपए की लागत वाली परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास किया गया, जिनमें शामिल हैं:
- पुंडरी से सेगा तक संपर्क सड़क का निर्माण।
- नीलोखेड़ी-कारसा-ढांड सड़क का सुदृढ़ीकरण।
- छह अन्य सड़कों में सुधार।
- 15 करोड़ रुपए की लागत वाली परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास किया गया, जिनमें शामिल हैं: