डरमैटोगलाइफिक्स मल्टिपल इंटेलीजेंस टेस्ट (DMIT) सॉफ्टवेयर | 03 Sep 2021
चर्चा में क्यों?
2 सितंबर, 2021 को प्रदेश के ओलंपिक हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर ने श्यामला हिल्स स्थित क्रिस्प संस्थान में डरमैटोगलाइफिक्स मल्टिपल इंटेलीजेंस टेस्ट (DMIT) सॉफ्टवेयर का शुभारंभ किया।
प्रमुख बिंदु
- केंद्रीय सेंटर फॉर रिसर्च एंड इंडस्ट्रियल स्टाफ परफॉरमेंस (क्रिस्प) ने इस सॉफ्टवेयर को तैयार किया है, जिसकी मदद से फिंगर प्रिंट के द्वारा व्यक्तित्व-विश्लेषण किया जा सकता है।
- इस अवसर पर विवेक सागर की फिंगर प्रिंट के माध्यम से ब्रेन मैपिंग भी की गई। साथ ही, क्रिस्प संस्थान ने उन्हें स्पोर्ट्स प्रमोटिंग ब्रांड एंबेसडर घोषित किया।
- विवेक सागर ने कहा कि क्रिस्प संस्थान द्वारा तैयार की गई नई आधुनिक वैज्ञानिक तकनीक (DMIT) अब प्रदेश में नए टैलेंट को निखारने में मददगार साबित होगी।
- इस सॉफ्टवेयर से छोटी उम्र के बच्चों की खेल में रुचि और उनकी क्वालिटी का पता लग सकेगा। यह सॉफ्टवेयर टैलेंट सर्च में काफी मददगार साबित होगा।
- क्रिस्प की डॉ. संस्कृति मिश्रा ने बताया कि डरमैटोग्लाइफिक्स मल्टिपल इंटेलीजेंस एनालिसिस एक विज्ञान है, जिसमें हाथों के फिंगर प्रिंट का अध्ययन किया जाता है। पहले इस विधा का प्रयोग अपराध विज्ञान के लिये किया जाता था। बाद में इसका प्रयोग शारीरिक और मानसिक रोग की पहचान के लिये किया जाने लगा।
- श्रीमती मिश्रा ने बताया कि शोध में यह पाया गया है कि जिस तरह की आकृतियाँ व्यक्ति के मस्तिष्क के विभिन्न भागों पर हैं, ठीक उसी प्रकार की एक समान छाप व्यक्ति की उंगलियों पर फिगंर प्रिंट के रूप में उपलब्ध है, जिसे न्यूरो मैगनेटिक इफेक्ट कहा जाता है।