लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

हरियाणा

अब डिपो होल्डरों के पास होगा सुपर-फास्ट 5-जी ‘पीओएस डिवाइस’

  • 28 Jul 2023
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

26 जुलाई, 2023 को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद बताया कि प्रदेश सरकार राज्य के सभी डिपो-होल्डरों को 5-जी ‘पीओएस डिवाइस’उपलब्ध करवाएगी ताकि गरीब लोगों को राशन वितरण का कार्य जल्द संपन्न हो सके।  

प्रमुख बिंदु 

  • इस डिवाइस की सहायता से लोग माइक्रो-एटीएम की भाँति डिपो-होल्डर के पास पैसों को भी बैंक खाते में जमा करवा सकेंगे और निकलवा सकेंगे। 
  • उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह निर्देश दिये कि हरहित स्टोर और राशन डिपो को संयुक्त बनाने के मॉडल की संभावनाओं का भी पता लगाएँ। इससे डिपो होल्डर चाय पत्ती, नमक जैसा अन्य सामान भी रख लें तो उनकी आमदनी में इज़ाफा हो सकता है। 
  • उपमुख्यमंत्री ने कहा कि टेक्नोलॉजी तेज़ी से बदल रही है, इसी को देखते हुए सुपर-फास्ट स्पीड के लिये सभी डिपो होल्डरों को 5-जी ‘पीओएस डिवाइस’दिया जाएगा, ताकि वह जल्दी-जल्दी अपना काम निपटा सकें और दुकान पर भीड़ भी नहीं लगेगी।  
  • इसी डिवाइस को माइक्रो-एटीएम का रूप दिया जाएगा, ताकि बायोमेट्रिक से लोग अपने पैसे खुद के बैंक खाते में जमा भी करवा सकेंगे और नकदी भी निकलवा पाने में सक्षम होंगे। इससे उन लोगों को खास फायदा होगा, जिन गांवों में बैंक या एटीएम की सुविधा नहीं है।    
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2