इंदौर शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 11 नवंबर से शुरू   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


हरियाणा

गुरुग्राम में ‘विश्व कौशल केंद्र’ की स्थापना का निर्णय

  • 23 Apr 2022
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

22 अप्रैल, 2022 को हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा युवाओं को रोज़गारपरक शिक्षा प्रदान करने व कुशल बनाने के लिये राज्य के विंडो शहर गुरुग्राम में विश्व कौशल केंद्र की स्थापना की जाएगी।

प्रमुख बिंदु

  • गुरुग्राम के इस कौशल केंद्र में छह मुख्य क्षेत्रों में 680 उम्मीदवारों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
  • विश्व कौशल केंद्र में पहले चरण में पर्यटन एवं आतिथ्य, रिटेल, आईटी एवं आईटीईएस, लेखा, बैंकिंग एवं वित्त, लॉजिस्टिक तथा ब्यूटी एवं वेलनेस सहित विभिन्न क्षेत्रों में उम्मीदवारों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया  है।
  • गौरतलब है कि हरियाणा कौशल विकास मिशन (एचएसडीएम) ने राज्य के युवाओं को जर्मनी में अंतर्राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप और रोज़गार के अवसर प्रदान करने के लिये मैजिक बिलियन के साथ अनुबंध किया है। मैजिक बिलियन (टीजीएम सर्विसेज़ प्राइवेट लिमिटेड की इकाई) राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के भागीदार के रूप में पंजीकृत एक भारत अंतर्राष्ट्रीय कौशल केंद्र (आईआईएससी) है।
  • उन्होंने यह भी बताया कि राज्य वित्त पोषित सूर्य योजना के तहत 10,517 व्यक्ति प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। सूर्य योजना के तहत शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग (एसटीटी), रिकॉग्निशन ऑफ प्रायर लर्ऩिग (आरपीएल), ड्राइवर ट्रेनिंग और हैवी मोटर ह्वीकल ड्राइवर ट्रेनिंग (एचएमवी) के लिये लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2