बीएसएफ के जवानों का डेयर डेविल-शो | 13 Nov 2021

चर्चा में क्यों?

12 नवंबर, 2021 को आज़ादी के अमृत महोत्सव पर मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, भोपाल में बीएसएफ के 52 सदस्यीय दल ने निरीक्षक अवधेश कुमार के नेतृत्व में मोटर-साइकिल पर हैरतअंगेज डेयर डेविल-शो का प्रदर्शन किया। 

प्रमुख बिंदु

  • गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की जाँबाज़ टीम के डेयर डेविल-शो को प्रत्यक्ष देखना अद्भुत और अविस्मरणीय पल बताया। उन्होंने कार्यक्रम में टीम लीडर अवधेश कुमार को सम्मानित किया।
  • समारोह में बीएसएफ के बैंड ने देशभक्ति की धुनों पर मनमोहक प्रस्तुतियाँ भी दीं। समारोह में पुलिस महानिरीक्षक विवेक जौहरी, डीआईजी बीएसएफ कोरापुट, कमांडेंट 151वीं वाहिनी के जवानों के साथ अन्य आला अधिकारी मौजूद थे।
  • समारोह में बीएसएफ के दल द्वारा फ्लैग मार्च, जाँबाज़ सेल्यूट, ऐरो पोजीशन, रोप राइडिंग, सीट राइडिंग स्टेंडिंग, लेडर विथ जम्प, रेस्टिंग ऑन सीट राइडिंग, फ्यूल टैंक राइडिंग, फोर मेन राइडिंग, फिश राइडिंग, महाशक्तिमान, लेग गार्ड, शीर्षासन, नेक राइडिंग, फुट रेस्ट राइडिंग, बेक राइडिंग सिटिंग, बेक राइडिंग लेडर, टी-पोजीशन, साइड राइडिंग, टेल लाइट राइडिंग, लेडर डबल, बेक फुट राइडिंग, बेक राइडिंग स्टेंडिंग, फाइव मेन राइडिंग, चेस्ट जम्प, बेक राइडिंग डबल, फुट रेस्ट सेल्यूट, म्यूजिकल राइड और फायर जम्प राइड का प्रदर्शन किया गया।