सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘फोक सफर’ का आयोजन | 14 Apr 2022
चर्चा में क्यों?
13 अप्रैल, 2022 को राजस्थान पर्यटन विभाग और यूनेस्को के सहयोग से जयपुर के जवाहर कला केंद्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘फोक सफर’ का आयोजन किया गया।
प्रमुख बिंदु
- ‘फोक सफर’ में डेनमार्क के कलाकारों का संगीत, उनके देश तथा पड़ोसी क्षेत्रों की लोक परंपराओं की विरासत के शानदार प्रदर्शन के साथ मांगणियार कलाकारों द्वारा प्रदेश के मरु अंचल के पारंपरिक संगीत एवं ताल का रंगारंग प्रदर्शन किया गया, जिसमें लंगा संगीत एवं कालबेलिया नृत्य का आयोजन भी शामिल था।
- कार्यक्रम में डेनिश कलाकारों का नेतृत्व मारेन हॉलबर्ग और जोर्गन डिकमेस ने किया और मांगणियार कलाकारों का नेतृत्व शिव, बाड़मेर से आए मंज़ूर खान मांगणियार ने किया।
- फोक सफर में जोधपुर के सालावास की दरियाँ, बाड़मेर के पटोदी की जूतियाँ, चोहटन की एप्लिक और जैसलमेर के पोकरण के बर्तनों सहित अन्य हस्तशिल्प वस्तुओं का प्रदर्शन किया गया।