लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

मध्य प्रदेश

क्रिस्प, मध्य प्रदेश और हरियाणा बीएसईएच ने किया समझौता

  • 26 Jun 2023
  • 4 min read

चर्चा में क्यों?

25 जून, 2023 को मध्य प्रदेश के जनसंपर्क विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार क्रिस्प, मध्य प्रदेश द्वारा विकसित ब्लॉकचेन तकनीक से हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (बीएसईएच) को डिजिटल सर्टिफिकेट प्रिंटिंग और ऑनलाइन सत्यापन सेवा प्रदान करेगा। इसके लिये क्रिस्प मध्य प्रदेश और बीएसईएच के बीच 22 जून को एग्रीमेंट हुआ।

प्रमुख बिंदु

  • यह एग्रीमेंट दोनों संस्थाओं के बीच 3 साल के लिये हुआ है, जिसमें प्रतिवर्ष 5 लाख से अधिक नियमित और पूरक परीक्षाओं में उत्तीर्ण उम्मीदवारों के सर्टिफिकेट बनाए जाएंगे। सार्वजनिक ब्लॉकचेन तकनीक का उपयोग कर ब्लॉकचेन डिजिटल प्रमाण-पत्र तैयार करने के बाद प्रमाण-पत्र की प्रोसेसिंग की जाएगी।
  • बीएसईएच की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन सत्यापन के लिये छात्रों को एंक्रिप्टेड डिजिटल प्रमाण-पत्र भी दिये जाएंगे, जिसमें बोर्ड के पास एंक्रिप्टेड रिकॉर्ड्स का उपयोग करके रिकॉर्ड की भौतिक प्रतियों की छपाई का भी प्रावधान होगा।
  • क्रिस्प के प्रबंध निदेशक डॉ. श्रीकांत पाटिल ने बताया कि हरियाणा सरकार के साथ अपनी तरह की यह अनोखी पहल है, जिसमें छात्रों की बेहतरी के लिये क्रिस्प द्वारा विकसित ब्लॉकचेन तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। भविष्य में भारत के विभिन्न राज्यों के साथ भी काम करेंगे।
  • संस्था को केपेबिलिटी मैच्युरिटी इंटीग्रेशन स्तर 5 का प्रमाणन भी प्राप्त है, जिसे आई.टी और ई-गवर्नेंस क्षेत्र में सबसे अच्छा प्रमाणन माना जाता है।
  • क्रिस्प के निदेशक अमोल वैद्य ने बताया कि ब्लॉकचेन-आधारित प्रमाणन प्रणाली का उद्देश्य पहचान की चोरी से संबंधित धोखाधड़ी गतिविधियों से बचाव करना और छात्रों को सही प्रमाण-पत्र देना है।
  • क्रिस्प के आई टी प्रमुख संदीप जैन ने बताया कि क्रिस्प मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों में भी विभिन्न विभागों को अत्याधुनिक आईटी-सक्षम सेवाएँ प्रदान कर रहा है। इसका उद्देश्य क्रिस्प को कौशल विकास का पर्याय बनाना है।
  • विदित है कि क्रिस्प, शिक्षा प्रणाली में ऐसी उन्नत तकनीक लाने के लिये भारत भर के विभिन्न विश्वविद्यालयों के साथ काम कर रहा है।
  • ब्लॉकचेन-आधारित प्रमाणन प्रणाली किसी भी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में अपनी तरह का पहला कार्यान्वयन है, जो बीएसई हरियाणा द्वारा उम्मीदवार को एक विकेंद्रीकृत मैकेनिज़्म के माध्यम से इंडिविजुअल/विशिष्ट डेटा को सत्यापित करते हुए रिकॉर्ड की प्रामाणिकता प्रदान करेगा।
  • सेंटर फॉर रिसर्च एंड इंडस्ट्रियल स्टाफ परफॉर्मेंस (क्रिस्प) प्रशिक्षण, अनुसंधान और कौशल विकास के क्षेत्र में पिछले 27 वर्षों से काम करता आ रहा है। यह संस्थान आईटी क्षेत्र में समाधान भी प्रदान करता है।
  • क्रिस्प, भविष्यवादी प्रौद्योगिकी लैब, ब्लॉकचेन/एआई/एमएल/रोबोटिक ऑटोमेशन और अन्य भविष्य की प्रौद्योगिकियों का उपयोग करके उन्नत आईटी समाधान विकसित करता आ रहा है।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2