खिड़किया (नमो) घाट पर बनेगा देश का पहला फ्लोटिंग स्विमिंग पूल | 21 May 2022
चर्चा में क्यों?
हाल ही में वाराणसी के मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया कि खिड़किया घाट पर स्मार्ट सिटी की ओर से गंगा की लहरों के बीच फ्लोटिंग स्विमिंग पूल बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है।
प्रमुख बिंदु
- वाराणसी के घाटों पर गंगा स्नान के महात्म्य को देखते हुए स्मार्ट सिटी मानसून के बाद खिड़किया (नमो) घाट में यह पूल तैयार करेगा।
- यहाँ महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिये अलग-अलग पूल के साथ ही चेंजिंग रूम भी बनाए जाएंगे।
- यदि गंगा की लहरों पर बनने वाले इन कुंडों और चेंजिंग रूम का प्रयोग खिड़किया घाट पर सफल रहा तो इसे काशी के स्नान वाले दूसरे घाटों पर भी तैयार किया जाएगा, जिसके लिये ललिता, दशाश्वमेध, असी, पंचगंगा, तुलसी घाट सहित अन्य घाटों पर इस तरह के कुंड के निर्माण के लिये अध्ययन कराया जा रहा है।
- उल्लेखनीय है कि स्मार्ट सिटी की ओर से 34 करोड़ रुपए से खिड़किया घाट को आधुनिक सुविधाओं के साथ विकसित किया जा रहा है।