नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री ने कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान की 15 गुफाओं पर आधारित कॉफी टेबल बुक का किया विमोचन

  • 10 Aug 2023
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

9 अगस्त, 2023 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के बस्तर ज़िले में विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान की 15 गुफाओं पर आधारित कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया। 

प्रमुख बिंदु 

  • विदित है कि कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान जैव विविधता व प्राकृतिक धरोहर का अनोखा खजाना है, जो जैव विविधता, स्थानीय आदिवादी संस्कृति के साथ-साथ लाइमस्टोन की गुफाओं के लिये देश-विदेश में जाना जाता है। 
  • कांगेर घाटी में पाई जाने वाली लाइमस्टोन की गुफाएँ राष्ट्रीय उद्यान को अप्रतिम बनाती हैं। इसी अनुक्रम में राष्ट्रीय उद्यान द्वारा स्थानीय जियोलॉजी विभाग के विशेषज्ञ, मैदानी अमला और स्थानीय समुदाय की सहायता से अब तक कुल 15 गुफाओं की खोज की गई है। 
  • इसी कड़ी में पर्यटकों को राष्ट्रीय उद्यान में स्थित इन 15 गुफाओं की सुंदरता और विशेषताओं के बारे में बताने हेतु यह कॉफी टेबल बुक तैयार की गई है। 
  • राष्ट्रीय उद्यान निदेशक धम्मशील गणवीर ने बताया कि इस कॉफी टेबल बुक के माध्यम से देश-विदेश में राष्ट्रीय उद्यान के प्रचार-प्रसार एवं राष्ट्रीय उद्यान की प्राकृतिक धरोहर को सुरक्षित करने में सहायता मिलेंगी।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow