नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


बिहार

एनएमसीएच में देश की सबसे बड़ी लॉन्ड्री का सीएम ने किया शुभारंभ

  • 18 Sep 2023
  • 1 min read

चर्चा में क्यों?

  • 15 सितंबर, 2023 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (एनएमसीएच) में देश के सबसे बड़े एकीकृत लॉन्ड्री सुविधा का शुभारंभ किया।

प्रमुख बिंदु

  • यह इकाई देश के साथ-साथ बिहार की भी सबसे बड़ी व पहली यूनिट है। इसकी क्षमता प्रतिदिन 12-14 टन की है।
  • यहाँ पीएमसी एचएनएमसीएच इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान जैसे स्वास्थ्य संस्थानों के चादर, तौलिये व अन्य कपड़ों की एक साथ धुलाई होगी। यह अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित है।
  • यहाँ गुणवत्तापूर्ण सफाई के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्विक क्लीन एजेंसी को संचालन की जिम्मेवारी सौंपी गई है।
  • मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर एनएमसीएच परिसर में प्री फैब तकनीक से निर्मित 100 बेड के फील्ड अस्पताल भवन का उद्घाटन भी किया।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow