नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

बिहार

मुख्यमंत्री ने नवादा में गंगाजल आपूर्ति योजना का किया लोकार्पण

  • 18 Dec 2023
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

15 दिसंबर 2023 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा नवादा ज़िला के कादिरगंज के पौरा गांव में गंगाजल आपूर्ति योजना का लोकार्पण किया गया।

प्रमुख बिंदु

  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 36 मिलियन लीटर क्लियर वाटर पंप हाऊस का उद्घाटन किया गया।
  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा नवादा में हर घर तक गंगाजल को शुद्ध पेयजल पहुंचाने की शुरुआत भी किया गया।
  • इस कार्यक्रम के दौरान गंगाजल आपूर्ति योजना पर आधारित एक लघु फिल्म मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुति दी गई।
  • गंगाजल आपूर्ति योजना के अंतर्गत एक मास्टर अंडरग्राउण्ड रिजर्वायर (MUGR) का निर्माण किया गया है। इस रिजर्वायर से सीधे बुडको के चार संप हाऊस में पानी भेजा जाएगा। इसके बाद संप हाऊस से पंप के माध्यम से पानी को 4 वाटर टैंकों में भेजा जाएगा। प्रत्येक वाटर टैंक की क्षमता लगभग साढ़े चार लाख लीटर है।
  • गंगाजल आपूर्ति योजना के अंतर्गत प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन 135 लीटर (8-9 बाल्टी) की दर से गंगाजल की आपूर्ति की जाएगी।
  • गंगाजल आपूर्ति योजना के शुरू होने से नवादा शहर के लोगों के साथ-साथ होटल, धर्मशाला, शिक्षण संस्थान इत्यादि में भी पेयजल की आपूर्ति होगी।
  • इसके साथ ही विद्युत आपूर्ति के लिए पौरा स्थित जल-शोधन संयंत्र के पास ही अलग से विद्युत सब-स्टेशन का भी निर्माण किया गया है। 

 

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2