लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

हरियाणा

आरसीएस उड़ान संचालन के लिये अंबाला में की जाएगी सिविल एन्क्लेव की स्थापना

  • 25 Aug 2023
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

23 अगस्त, 2023 को हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि रक्षा मंत्रालय के सहयोग और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के फ्लैगशिप कार्यक्रम के तहत आरसीएस उड़ान संचालन के लिये राज्य के अंबाला ज़िले में भारतीय एयरपोर्ट प्राधिकरण द्वारा सिविल एन्क्लेव की स्थापना की जाएगी।  

प्रमुख बिंदु 

  • सिविल एन्क्लेव की स्थापना के लिये, राज्य सरकार के उडडयन विभाग द्वारा 133 करोड़ रुपए से अधिक की राशि रक्षा मंत्रालय को भेजी जाएगी, जिसके लिये प्रदेश सरकार ने अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है। 
  • राज्य के अंबाला के एयरफोर्स के स्टेशन के साथ ही लगभग 20 एकड़ भूमि में यह सिविल एन्क्लेव तैयार किया जाएगा और इस पर जल्द ही काम शुरू होगा। सिविल एन्क्लेव के संचालन के लिये अब तक लगभग 16 करोड़ रुपए की निविदाएँ लगाई जा चुकी हैं।  
  • गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि यह एन्क्लेव ‘उड़ान योजना’ के तहत मंजूर किया गया था। उनके अथक प्रयासों के चलते यह एन्क्लेव मंजूर हुआ है और जल्द ही यहाँ से उड़ान भरी जाएगी।  
  • एन्क्लेव में जहाजों को खड़ा किया जाएगा, जबकि हवाई जहाजों की उड़ान के लिये हवाई पट्टी एयरफोर्स की ही प्रयोग की जाएगी, जिसकी मंजूरी एयरफोर्स द्वारा पहले ही दी जा चुकी है। 
  • विदित है कि रक्षा मंत्रालय द्वारा दिनांक 26 जून, 2023 के पत्र द्वारा साझा किये गए नियमों और शर्तों से हरियाणा सरकार सहमत है और इस परियोजना के लिये रक्षा मंत्रालय द्वारा गणना की गई नकद मुआवज़ा राशि के भुगतान के लिये खाते का विवरण और हस्तांतरण का प्रस्तावित तरीका राज्य के नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा मांगा गया है। 

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2