नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


छत्तीसगढ़

शिशु संरक्षण माह

  • 24 Aug 2021
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

24 अगस्त, 2021 को राज्य में शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ किया गया। यह 24 अगस्त से 28 सितंबर, 2021 तक चलेगा।

प्रमुख बिंदु

  • इसके तहत राज्य के टीकाकरण केंद्रों और आंगनबाड़ियों में 9 माह से 5 वर्ष के लगभग 26 लाख 40 हज़ार बच्चों को विटामिन ‘ए’ सीरप पिलाया जाएगा और 6 माह से 5 वर्ष के लगभग 27 लाख 60 हज़ार बच्चों को आयरन, फोलिक एसिड सीरप की खुराक दी जाएगी।
  • कार्यक्रम का क्रियान्वयन एएनएम एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं के सहयोग से प्रत्येक मंगलवार तथा शुक्रवार को आयोजित होने वाले टीकाकरण दिवस को किया जाएगा।
  • इसके अलावा टीकाकरण से छूटे हुए तथा नियमित टीकाकरण के लक्षित बच्चों को प्रतिरक्षा के लिये बी.सी.जी., हेपेटाइटिस बी, डी.पी.टी., ओ.पी.वी., मिजल्स-रूबेला तथा पेंटावेलेंट के टीके भी लगाए जाएंगे।
  • शिशु संरक्षण माह के दौरान बच्चों को कुपोषण मुक्त बनाने के लिये उनका वज़न कराया जाएगा तथा अतिकुपोषित बच्चों का चिह्नांकन कर उनके पोषण स्तर में सुधार लाने हेतु पोषण पुनर्वास केंद्रों में भर्ती कर उपचार किया जाएगा।
  • इस दौरान आंगनबाड़ियों में भी कुपोषित बच्चों को पूरक पोषक आहार उपलब्ध कराया जाएगा। पालकों को बच्चों की आयु के अनुरूप पोषक आहार की जानकारी दी जाएगी। 
  • शिशु संरक्षण माह के तहत एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं द्वारा परिवार भ्रमण के दौरान गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को परामर्श भी दिया जाएगा।
  • बच्चों के स्वास्थ्य सुधार के लिये स्वास्थ्य केंद्रों और आंगनबाड़ियों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास तथा शिक्षा विभाग आपसी समन्वय से काम करेंगे।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow