राजस्थान
‘मुख्यमंत्री शिक्षक एवं प्रहरी आवासीय योजना’ का लोकार्पण
- 09 Sep 2022
- 2 min read
चर्चा में क्यों?
8 सितंबर, 2022 को नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल ने जयपुर के प्रताप नगर के सेक्टर-26 में ‘मुख्यमंत्री शिक्षक एवं प्रहरी आवासीय योजना’का लोकार्पण किया।
प्रमुख बिंदु
- इस योजना के तहत शिक्षकों तथा पुलिस जवानों को रियायती दरों पर आवास सुविधा प्रदान करने के लिये 15 लाख 70 हज़ार रुपए की रियायती दर पर फ्लैट आवंटित किये गए हैं।
- आवासन आयुत्त ने बताया कि इस योजना के तहत 576 फ्लैट्स का निर्माण किया गया है। प्रत्येक फ्लैट में 2 बैडरूम, एक लिविंग रूम, एक किचन तथा 2 टॉयलेट्स का निर्माण किया गया है।
- योजना में पर्याप्त बेसमेंट पार्किंग, स्वीमिंग पूल विद चेंजिंग रूम, सभी 6 ब्लॉक में भरपूर ग्रीन एरिया, शानदार सिंथेटिक बास्केटबाल कोर्ट, सीसीटीवी विद सर्विलांस एवं ओपन जिम जैसी अन्य सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं।
- गौरतलब है कि युवा पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण के लिये तैयार करने वाले शिक्षकों तथा कानून का इकबाल कायम रखने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिस जवानों के लिये इस आवासीय योजना की घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 20 दिसंबर, 2019 को की थी और 27 मई, 2020 को नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल ने इस योजना का शिलान्यास किया था।