मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना | 11 Feb 2022
चर्चा में क्यों?
10 फरवरी, 2022 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में ‘मुख्यमंत्री 7 निश्चय योजना -2’ के अंतर्गत ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना’ की प्रगति की समीक्षा की गई।
प्रमुख बिंदु
- बैठक में अधिकारियों को मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना का क्रियान्वयन 15 अप्रैल से शुरू करने के निर्देश दिये गए।
- प्रायोगिक तौर पर इसे सभी ज़िलों के कम-से-कम एक-एक पंचायत में शुरू कराया जाएगा।
- इस योजना के तहत राज्य में गाँवों के रास्ते और महत्त्वपूर्ण स्थानों पर सोलर लाइट लगाई जाएगी।
- इसके लिये पूर्व में ही प्रत्येक गाँव के मुखिया को सर्वे करने की ज़िम्मेदारी दी गई थी। सर्वे में गाँव और उस जगह का चयन करने को कहा गया था, जहाँ सोलर लाइटें लगाई जाएंगी।
- उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत निम्नलिखित योजनाएँ शामिल हैं-
- बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना
- हर घर बिजली योजना
- घर तक पक्की नाली-गलियाँ
- अवसर बढ़ें, आगे बढ़ें
- हर घर नल का जल योजना
- आरक्षित रोज़गार महिलाओं का अधिकार योजना
- शौचालय निर्माण, घर का सम्मान