मुख्यमंत्री ने पर्यटन क्षेत्र से जुडे उद्यमियों एवं व्यापारियों को प्रदान किया ‘हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म एक्सीलेंस अवार्ड’ | 15 May 2023

चर्चा में क्यों? 

13 मई, 2023 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक न्यूज चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पर्यटन क्षेत्र से जुड़े उद्यमियों एवं व्यापारियों को ‘हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म एक्सीलेंस अवार्ड’प्रदान किया। 

प्रमुख बिंदु  

  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न पर्यटन व्यवसायियों के साथ मीडिया से बेहतर समन्वय तथा जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी प्रचार-प्रसार में योगदान के लिये महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी तथा वन एवं पर्यावरण के क्षेत्र में योगदान के लिये सुशांत पटनायक को भी सम्मानित किया।  
  • विदित है कि पर्यटन की दृष्टि से पूरा उत्तराखंड ही एक डेस्टिनेशन है तथा राज्य को विभिन्न सर्किटों के माध्यम से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। यहाँ पर्यटन के साथ एडवेंचर टूरिज्म एवं अन्य पर्यटन गतिविधियों में भी प्रदेश में अनेक संभावनाएँ हैं। 
  • राज्य के नैसर्गिक प्राकृतिक सौंदर्य के कारण पर्यटन, उद्योग एवं व्यापार की यहाँ अपार संभावनाएँ हैं। हेमकुंट साहिब एवं गौरीकुंड से केदारनाथ तक के रोपवे का शिलान्यास कर दिया गया है इससे आने वाले समय में यात्रा और सुगम होगी। ऑल वेदर रोड के निर्माण तथा ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाईन निर्माण से पहले के मुकाबले यात्री बेहद कम समय में ऋषिकेश से चार धाम पहुँचेंगे।