मुख्यमंत्री ने फतेहपुर बिलोच गाँव से विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा की शुरुआत की | 01 Dec 2023
चर्चा में क्यों?
30 नवंबर, 2023 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ज़िला फरीदाबाद के फतेहपुर बिलोच गाँव से वैन को हरी झंडी दिखाकर विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा की शुरुआत की।
प्रमुख बिंदु
- इस यात्रा का उद्देश्य केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुँचाना और अंत्योदय की भावना से समाज की अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति का उत्थान सुनिश्चित करना है।
- एलईडी वैन के माध्यम से यह यात्रा सभी ज़िले के प्रत्येक गाँव में जाएगी और यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश सुनाया जाएगा।
- गाँवों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान नागरिकों को 2047 तक भारत को विकसित बनाने में अपना योगदान देने व आत्मनिर्भर बनने की संकल्प शपथ भी दिलाई जाएगी।
- एलईडी वैन के माध्यम से देश व प्रदेश की प्रगति की लघु फिल्म भी दिखाई जाएगी और लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुति भी दी जाएगी। इसके अलावा उत्कृष्ट कार्य करने वाले या विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले व्यक्तियों-होनहार खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।
- कार्यक्रम के दौरान ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के माध्यम से योजनाओं का लाभ ले चुके लोग बताएंगे कि उन्होंने किस प्रकार से योजनाओं का लाभ लेकर अपने जीवन स्तर को ऊँचा उठाया है।