नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री ने वेलनेस टूरिज्म की सुविधा का किया शुभारंभ

  • 25 Nov 2021
  • 2 min read

चर्चा में क्यों? 

24 नवंबर, 2021 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर के थिंक बी स्टार्ट अप सेंटर शुभारंभ के अवसर पर वेलनेस टूरिज्म का भी औपचारिक शुभारंभ किया। वेलनेस टूरिज्म के तहत पर्यटकों को स्वस्थ जीवनशैली के लिये मार्गदर्शन एवं परामर्श भी दिया जाएगा। शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक स्वास्थ्य के गुर भी सिखाए जाएंगे।

प्रमुख बिंदु 

  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वेलनेस टूरिज्म के ज़रिये देश-विदेश के पर्यटक बस्तर अंचल में आने के लिये आकर्षित होंगे। इससे अंचल में पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ लोगों को आय का ज़रिया भी मिलेगा। 
  • उन्होंने इस अवसर पर पर्यटन समिति के सदस्यों को आरोग्यम योगा किट का वितरण किया। योगा किट में योगा मैट, एरोमेटिक ऑयल्स, अगरबत्ती, म्यूजिक सिस्टम, दरी, थर्मल स्कैनर, इंडक्शन कुकर, डिफ्यूजर, ग्लव्स आदि शामिल हैं।
  • गौरतलब है कि पर्यटकों को आकर्षित करने एवं उन्हें हर संभव सुविधाएँ उपलब्ध करवाने हेतु ज़िला प्रशासन बस्तर द्वारा लगातार नित नए प्रयोग किये जा रहे हैं। इसी  शृंखला के तहत बस्तर में पर्यटकों के लिये मुख्य पर्यटन स्थलों पर वेलनेस टूरिज्म की सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। 
  • वेलनेस टूरिज्म का संचालन स्थानीय पर्यटन समितियों के द्वारा योग्य एवं प्रशिक्षित प्रशिक्षकों के सहयोग से किया जाएगा जिससे स्थानीय ग्रामवासियों को भी अच्छी-खासी आय प्राप्त होगी। 
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2