नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री ने डायरेक्ट भवन अनुज्ञा प्रणाली का किया शुभारंभ

  • 04 Jan 2022
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

3 जनवरी, 2021 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कर्यालय में आयोजित कार्यक्रम में नगरीय क्षेत्रों में 500 वर्गमीटर (5382 वर्ग फीट) तक के आवासीय प्लाट्स पर भवन निर्माण के लिये मानव हस्तक्षेप रहित ऑनलाइन डायरेक्ट भवन अनुज्ञा प्रणाली की शुरुआत की।

 प्रमुख बिंदु 

  • मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर इस प्रणाली के द्वारा जारी की गई प्रथम भवन अनुज्ञा रायपुर के दलदलसिवनी निवासी आवेदक श्रीमती चेतन देव साहू को प्रदान की।
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर कहा कि इस प्रणाली से राज्य के शहरों के विकास में तेजी आएगी और नागरिकों को एक बड़ी समस्या का प्रभावी समाधान मिलेगा। 
  • राज्य के नागरिक जो अपना घर बनाना चाहते हैं उनके लिये भवन अनुज्ञा एक अहम प्रक्रिया है। पहले यह प्रक्रिया इतनी आसान नहीं थी नागरिकों को इस सुविधा प्राप्ति के लिए काफी परेशानी हुआ करती थी। क्योंकि ये प्रकिया पूरी होने में लंबा समय लगा करता था एवं नक्शा पास कराने के लिये यह प्रकिया कई अधिकारियों तक पहुँचा करती थी और उसके बाद नागरिक को घर बनाने के लिये भवन अनुज्ञा मिलती थी। 
  • अब यह प्रकिया सब मानव हस्तक्षेप रहित होगी और जल्द से जल्द पूर्ण होगी। यदि आवेदक के पास सभी सही दस्तावेज़ हैं तो अवेदक को एक रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अब उनको अपना घर बनाने के लिये कहीं भी चक्कर लगाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। 
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow