उत्तराखंड
मुख्यमंत्री ने किया सतर्कता सप्ताह का शुभारंभ
- 31 Oct 2023
- 2 min read
चर्चा में क्यों?
30 अक्तूबर, 2023 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सतर्कता सप्ताह के अंतर्गत ‘भ्रष्टाचार का विरोध करें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही उन्होंने सतर्कता विभाग में 103 नए पद सृजित किये जाने की घोषणा भी की।
प्रमुख बिंदु
- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सतर्कता विभाग की कार्यप्रणाली को प्रभावी रूप से और बेहतर बनाने के लिये सर्विलांस व तकनीकि विशेषज्ञों की टीम का गठन किया जाएगा।
- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ के दौरान भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड के लिये विभिन्न माध्यमों से जागरूकता अभियान नियमित रूप से चलाए जाएँ।
- मुख्यमंत्री ने विज़िलेंस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि भ्रष्टाचार को रोकने के लिये विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई की माह में दो बार रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिये सभी विभागीय सचिवों द्वारा अपने विभागों की नियमित मॉनीटरिंग की जाए।
- उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड के लिये जारी किये गए नंबर 1064 का भी व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए। भ्रष्टाचार से संबंधित किसी भी शिकायत पर शीघ्र रिस्पॉन्स दिया जाए, शिकायत सही पाए जाने पर त्वरित कार्रवाई की जाए।