छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री ने किया थिंक बी के नए कार्यालय का शुभारंभ
- 25 Nov 2021
- 3 min read
चर्चा में क्यों?
24 नवंबर, 2021 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने एकदिवसीय बस्तर प्रवास के दौरान नवाचार और उद्यमिता को प्रोत्साहन देने, उनके संवर्द्धन और संरक्षण के लिये स्थापित किये गए थिंक बी (टेक्नोलॉजी हब एंड इनोवेशन नेटवर्क फॉर नॉलेज बस्तर) के धरमपुरा स्थित शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर में निर्मित नए कार्यालय का शुभारंभ किया।
प्रमुख बिंदु
- मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही पॉलीटेक्निक कॅालेज के विद्यार्थियों के लिये निर्मित स्मार्ट क्लास और स्मार्ट लैब का शुभारंभ भी किया।
- उल्लेखनीय है कि नवाचार, स्वरोज़गार और उद्यमिता के इच्छुक बस्तर के युवाओं को प्रोत्साहित करने के साथ ही उन्हें आर्थिक, तकनीकी, प्रबंधकीय, कानूनी सहित विभिन्न प्रकार की सहायता के लिये थिंक बी की स्थापना की गई है।
- ऐसे युवाओं के लिये प्रशासन की ओर से इनोवेशन कंपनियों की मदद से स्टार्टअप की बुनियादी सुविधाएँ, स्थानीय उद्यमिता को प्रोत्साहन, प्रौद्योगिकी आधारित व्यापार को स्थापित करने में सहायता के साथ-साथ ऑनलाइन-ऑफलाइन पेपर, किताबें, ऑडियो-वीडियो के माध्यम से प्रशिक्षण सहित केंद्रीकृत संगोष्ठी, सम्मेलन, कार्यशाला का आयोजन कर युवाओं को स्वरोज़गार के लिये प्रोत्साहित किया जाएगा।
- इसके साथ ही ज़िला प्रशासन ने आईआईएम रायपुर, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल र्साइंस, मुंबई, आईआईआईटी रायपुर और हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी रायपुर के साथ एमओयू किया है।
- आईआईआईटी रायपुर द्वारा स्टार्टअप शुरू करने वाले बेरोज़गारों को टेक्निकल जानकारी तथा आईआईएम जैसे संस्थान स्टार्टअप शुरू करने वाले बेरोज़गारों को मैनेजमेंट सिखाएंगे तो वहीं टाटा कंपनी बिज़नेस की मार्केट वैल्यू, बिज़नेस चल पाएगा या नहीं जैसी जानकारी देगी।
- बिज़नेस शुरू करने के लिये कानूनी जानकारियाँ हिदायतुल्ला यूनिवर्सिटी के एक्सपर्ट देंगे। यहाँ स्टार्टअप शुरू करने वाले बेरोज़गारों को पूरी तरह से मुफ्त में मार्गदर्शन और सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी।