हरियाणा
मुख्यमंत्री ने किया गुरुग्राम यूनिवर्सिटी की एनिमेशन एवं मल्टीमीडिया लैब का उद्घाटन
- 06 Jan 2023
- 2 min read
चर्चा में क्यों?
5 जनवरी, 2023 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य के गुरुग्राम ज़िले के गुरुग्राम विश्वविद्यालय की एनिमेशन एवं मल्टीमीडिया लैब का आज उद्घाटन किया।
प्रमुख बिंदु
- इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि रोज़गार की असीम संभावनाओं एवं समय की मांग को देखते हुए गुरुग्राम विश्वविद्यालय द्वारा बीएससी (एनिमेशन) कोर्स की शुरुआत करना एक सराहनीय पहल है।
- गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों को एनीमेशन एवं मल्टीमीडिया की प्रायोगिक शिक्षा मिल सके, इसी उद्देश्य से अत्याधुनिक कंप्यूटिंग लैब विकसित की गई है। इसके माध्यम से विद्यार्थियों को एनिमेशन फिल्म मेकिंग में 3डी एनिमेटिड डिजिटल ऑब्जेक्ट बनाने की ट्रेनिंग तथा स्पेशल इफेक्ट्स इत्यादि का अभ्यास मिल सकेगा।
- कुलपति ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि विश्वविद्यालय द्वारा तीन वर्षीय बीएससी एनिमेशन व मल्टीमीडिया का पाठ्यक्रम चलाया जा रहा है। पाठ्यक्रम में औद्योगिक ज़रूरतों के अनुरूप विद्यार्थियों को हर प्रकार का व्यवहारिक ज्ञान उपलब्ध करवाने के लिये नई सुविधाएँ विकसित की जा रही हैं। इससे विद्यार्थियों को अपने कौशल को निखारने का बेहतर अवसर मिलेगा और वे एनिमेशन व ग्राफिक्स डिजाइनिंग के क्षेत्र में रोज़गार के अवसरों का लाभ उठाने में सक्षम बनेंगे।
- इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम से करीब 15 किलोमीटर दूर सेक्टर-87 में 44 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे विश्वविद्यालय के टीचिंग ब्लॉक का डिजिटल माध्यम से शिलान्यास भी किया।