नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

राजस्थान

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने लॉन्च किया ‘सहज भीलवाड़ा’ ऐप

  • 24 Oct 2023
  • 6 min read

चर्चा में क्यों?

23 अक्तूबर, 2023 को राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता द्वारा भीलवाड़ा ज़िला निर्वाचन अधिकारी के नवाचार के रूप में विकसित किये गए ‘सहज भीलवाड़ा’ऐप को वर्चुअली लॉन्च किया गया।  

प्रमुख बिंदु

  • इस ऐप के माध्यम से 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के मतदाताओं की भागीदारी को बढ़ाने के साथ मतदान प्रक्रिया के पर्यवेक्षण को सुगम बनाया जाएगा।
  • मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने ऐप लॉन्च के दौरान कहा कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा वरिष्ठ नागरिकजन, विशेष योग्यजन, कोविड प्रभावित मतदाताओं का राजस्थान विधानसभा आमचुनाव 2023 में अधिकाधिक मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उक्त श्रेणी के अनुपस्थित मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की सुविधा प्रदान की जा रही है।
  • उन्होंने भीलवाड़ा ज़िले में होम वोटिंग संबंधित समस्त प्रक्रिया की निगरानी एवं प्रभावी पर्यवेक्षण के लिये विकसित किये गए आईटी आधारित ‘सहज भीलवाड़ा’ऐप के संबंध में कहा कि इस ऐप के माध्यम से राजस्थान विधानसभा आम चुनाव 2023 में वरिष्ठ नागरिक व विशेष योग्यजन श्रेणियों के अनुपस्थित मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।
  • यह ऐप समस्त बीएलओ, पीओ, आरओ इत्यादि निर्वाचन से संबंधी कार्मिकों व अधिकारियों को अपने दायित्वों के सफल निष्पादन में सहायक सिद्ध होगा।
  • भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव प्रक्रिया को सुगम व सरल बनाने के लिये ज़िले के 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं के लिये प्रदेश में विधानसभा आम चुनावों में पहली बार होम वोटिंग की पहल की गई है।
  • इन चुनावों में पात्र मतदाताओं को मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने के विकल्प के तौर पर यह सुविधा मिलेगी। भीलवाड़ा ज़िले में नवाचार के तहत इस ऐप के माध्यम से 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं की भागीदारी को बढ़ाने के साथ मतदान प्रक्रिया के पर्यवेक्षण को सुगम बनाया जाएगा।
  • विधानसभा आम चुनाव के दौरान प्रपत्र 12 घ के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया के पर्यवेक्षण को सुगम व सरल बनाने के लिये भीलवाड़ा ज़िले में ‘सहज भीलवाड़ा’ऐप नवाचार के रूप में लॉन्च किया गया है।
  • ‘सहज भीलवाड़ा’ऐप की विशेषताएँ-
    • सहज भीलवाड़ा ऐप एवीएससी और एवीपीडी मतदाताओं के लिये ‘होम वोटिंग’की बेहतर निगरानी में मदद करने के लिये विकसित एक आईटी एप्लिकेशन है।
    • रिटर्निंग ऑफिसर को फॉर्म 12 घ भरने, मतदान की वास्तविक समय निगरानी में करेगा मदद।
    • अनुपस्थित मतदाताओं के लिये मतदान की पूरी प्रक्रिया में शामिल रिटर्निंग ऑफिसर, पोलिंग ऑफिसर तथा बूथ लेवल ऑफिसर के लिये तीन अलग-अलग लॉगिन प्रदान किये गए हैं।
    • यह एप्लीकेशन रिटर्निंग ऑफिसर, पोलिंग ऑफिसर तथा बूथ लेवल ऑफिसर द्वारा अपने स्तर पर पहले से की जा रही प्रक्रिया को प्रतिस्थापित नहीं करेगा, बल्कि संपूर्ण प्रक्रिया की निगरानी में रिटर्निंग ऑफिसर को सुविधा प्रदान करेगा।
    • यह एप्लीकेशन रिटर्निंग अधिकारी को बेहतर कार्ययोजना बनाने में मदद करेगा एवं इससे मतदान दलों का शेड्यूल और तैनाती भी आसान हो जाएगी।
    • ऐप में पात्र 80+ बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को एसएमएस के माध्यम से मतदान की तारीख और समय के बारे में सूचित करने की सुविधा भी शामिल है। इससे मतदाता को जानकारी रहेगी कि मतदान प्रक्रिया के लिये पोलिंग पार्टी उनके घर कब आएगी।
    • बीएलओ लॉगिन के स्तर पर फॉर्म 12 घ विवरण प्रविष्टि, भरे हुए फॉर्म 12घ के साथ मतदाता की तस्वीर, बेंचमार्क विकलांगता प्रमाण-पत्र, जीपीएस लोकेशन आदि जैसी सुविधाएँ एप्लीकेशन में सम्मिलित की गई हैं।
    • पीओ लॉगिन के स्तर पर मतदान दल कर्मी संबंधित अनुपस्थित मतदाता के घर तक पहुँचने के लिये ऐप में दिये गए जीपीएस लोकेशन सुविधा का उपयोग कर मतदाता के घर पहुँच सकते हैं और सहज ऐप पर मतदान की स्थिति को अपडेट कर सकते हैं।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2