लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

मध्य प्रदेश

सीएम हेल्पलाइन की रैंकिंग में छिंदवाड़ा पहले नंबर पर

  • 23 Oct 2023
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

21 अक्तूबर, 2023 को मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने सितंबर, 2023 महीने की सीएम हेल्पलाइन की रैंकिंग जारी कर दी है।

प्रमुख बिंदु

  • 16 नगर निगमों में छिंदवाड़ा पहले नंबर पर और बुरहानपुर दूसरे नंबर पर रहा, जबकि उज्जैन ने तीसरा स्थान पाया है और चार महानगरों में सिर्फ जबलपुर टॉप फाइव में आया है।
  • ग्वालियर इस सूची में 10वें स्थान पर है। उसे ‘ए’ ग्रेड भी दिया गया है। हालाँकि 16 नगर निगम में 13 को ‘ए’ ग्रेड और तीन को ‘बी’ ग्रेड मिला है।
  • भोपाल छठवें और इंदौर 13वें नंबर पर रहा, जबकि मुरैना नगर निगम 16 नगरीय निकाय में सबसे निचले स्थान पर है।
  • इस रैंकिंग में प्रदेश के ये 16 नगर निगम शामिल हैं- ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, उज्जैन, रतलाम, सिंगरौली, खंडवा, सागर, कटनी, देवास, रीवा, सतना और मुरैना।
  • 16 नगर निगम में सबसे ज़्यादा सीएम हेल्पलाइन में शिकायतें भोपाल में 3872, इंदौर में 3637, जबलपुर में 2510, ग्वालियर में 2447 हैं, जबकि सबसे कम शिकायतें बुरहानपुर में 201 आईं।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2