छत्तीसगढ़ क्वांटीफिएबल डाटा आयोग | 01 Sep 2021
चर्चा में क्यों?
1 सितंबर, 2021 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य की जनसंख्या में अन्य पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों की गणना हेतु छत्तीसगढ़ क्वांटीफिएबल डाटा आयोग का मोबाइल ऐप और पोर्टल लॉन्च किया और इस ऐप के माध्यम से गणना हेतु सर्वे का कार्य का शुभारंभ किया।
प्रमुख बिंदु
- उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने राज्य की जनसंख्या में अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों की गणना के लिये छत्तीसगढ़ क्वांटीफिएबल डाटा आयोग का गठन किया है। इसका कार्यालय राजधानी रायपुर के पीडब्ल्यूडी चौक, सागौन बंगला परिसर कटोरा तालाब में प्रारंभ हो चुका है।
- ‘सीजीक्यूडीसी’ नाम से इस मोबाइल ऐप को चिप्स द्वारा तैयार किया गया है।
- छत्तीसगढ़ क्वांटीफिएबल डाटा आयोग के सचिव बी.सी. साहू ने बताया कि मोबाइल ऐप को इंस्टाल करने के बाद ऐप में आवेदक को पंजीयन करना होगा।