छत्तीसगढ़ विधानसभा ने पारित किया अनुपूरक बजट, 5 विधेयक | 17 Dec 2021
चर्चा में क्यों?
15 दिसंबर, 2021 को छत्तीसगढ़ विधानसभा ने अनुपूरक बजट और पाँच विधेयक ध्वनिमत से पारित कर दिये। तत्पश्चात् सत्र को अनिश्चित काल के लिये स्थगित कर दिया गया।
प्रमुख बिंदु
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिये दूसरे अनुपूरक बजट का जवाब देते हुए कहा कि अनुपूरक बजट 2108.62 करोड़ रुपए तक रखा गया है।
- केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं में योगदान में बदलाव पर आँकड़े देते हुए उन्होंने कहा कि 2014 में कृषि-बागवानी आवंटन और महिला एवं बाल विभाग की एकीकृत योजना का अनुपात 85-15 था जो अब 60-40 का अनुपात है।
- इसी तरह मनरेगा जो 90-10 के अनुपात में था, अब 75-25 अनुपात में, इंदिरा आवास 75-25 से 60-40 के अनुपात में और स्कूली शिक्षा 70-30 से 60-40 के अनुपात में है।
- रेडी टू ईट के मुद्दे पर (जिस पर भाजपा ने बहिष्कार किया) उन्होंने कहा कि 2009 में 1627 महिला स्वयं सहायता समूहों को काम दिया गया था, जिनमें से केवल 638 समूह ही कार्यरत् हैं।