हरियाणा
चांग गाँव होगा महाग्राम योजना में शामिल
- 05 Apr 2023
- 1 min read
चर्चा में क्यों?
2 अप्रैल, 2023 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य के भिवानी ज़िले के गाँव चांग में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान बताया कि चांग गाँव को ‘महाग्राम योजना’में शामिल किया जाएगा।
प्रमुख बिंदु
- ‘महाग्राम योजना’के तहत प्रदेश के उन सभी गाँवों में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाएगा, जिस गाँव की आबादी दस हज़ार से अधिक है। जिन गाँवों की आबादी दस हज़ार से कम तथा आठ हज़ार से ज्यादा है, उन गाँवों में फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट (एफएसटीपी) लगाए जाएंगे।
- इस योजना के तहत ही चांग गाँव में सीवरेज सिस्टम की भी व्यवस्था की जाएगी।
- इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बताया कि लार्ड स्वराज पॉल संस्था के साथ मिलकर चांग गाँव के स्कूल के भवन का नवीनीकरण कराया जाएगा।