हरियाणा
चंडीगढ़ और पंचकूला में सीजीएचएस वेलनेस केंद्र का उद्घाटन
- 12 Jun 2023
- 2 min read
चर्चा में क्यों
9 जून, 2023 को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने चंडीगढ़ और पंचकूला में सीजीएचएस वेलनेस केंद्रों का उद्घाटन किया।
प्रमुख बिंदु
- इन दो वेलनेस केंद्रों के खुलने से न केवल चंडीगढ़-पंचकुला-मोहाली ट्राइसिटी क्षेत्र में बल्कि पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के समीपस्थ क्षेत्रों में रहने वाले पेंशनभोगियों को होने वाली कठिनाइयों को कम करने में भी सहायता मिलेगी।
- विदित है कि चंडीगढ़ में पहले से ही 47000 पंजीकृत लाभार्थियों के साथ एक सीजीएचएस वेलनेस केंद्र था। दूसरे वेलनेस केंद्र के खुलने से लाभार्थियों को बड़ी राहत मिली है क्योंकि कार्य का भार अब दो वेलनेस केंद्रों के बीच बँट जाएगा और प्रतीक्षा समय कम हो जाएगा और नागरिकों के लिये जीवन सरल हो जाएगा।
- उल्लेखनीय है कि सीजीएचएस शहरों का कवरेज 2014 में 25 शहरों से विस्तारित होकर 2023 में 80 हो गया है।
- डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि सीजीएचएस प्रौद्योगिकी को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के साथ समेकित कर दिया गया है और शीघ्र ही सीजीएचएस को भारत के 100 शहरों तक विस्तारित करने के लक्ष्य के साथ भारत में अच्छी गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा तक लोगों की पहुँच में और वृद्धि की जाएगी।