लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

हरियाणा

हरियाणा में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में हुक्का परोसने पर पूर्ण रोक

  • 26 Sep 2023
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

  • 25 सितंबर, 2023 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दानवीर कर्ण की नगरी करनाल में नशा मुक्ति अभियान के तहत राज्यस्तरीय साइक्लोथॉन के समापन समारोह पर राज्यभर में होटल, रेस्तरां, बार और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में ग्राहकों को हुक्का परोसने पर व्यापक प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है।

प्रमुख बिंदु

  • हालांकि, यह रोक ग्रामीण इलाकों में इस्तेमाल होने वाले परंपरागत हुक्के पर लागू नहीं होगी।
  • मुख्यमंत्री ने साइक्लोथॉन के दौरान 25 दिनों तक अथक् प्रयास करने वाले पुलिसकर्मियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए घोषणा की कि सभी 250 प्रतिभागी कर्मियों को डीजीपी हरियाणा से क्लास-1 प्रशस्ति प्रमाण-पत्र मिलेगा।
  • इसके अतिरिक्त उन्होंने इन समर्पित पुलिसकर्मियों के लिये पाँच दिन की छुट्टी की भी घोषणा की।
  • साइकिल के चलन को बढ़ावा देने और पर्यावरण अनुकूल परिवहन को प्रोत्साहित करने के लिये मनोहर लाल ने यह भी घोषणा की कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और व्यक्तियों को आवास सुविधाएँ प्रदान करने वाला कोई भी लाइसेंस प्राप्त बिल्डर संपत्ति रजिस्ट्री के साथ संपत्ति के मालिक को एक साइकिल उपहार में देगा।
  • ऐसे मामलों में, जहाँ लाभार्थी के पास पहले से ही साइकिल है, एचएसवीपी या बिल्डर साइकिल के बदले में 3 हज़ार रुपए देगा।
  • विदित है कि मुख्यमंत्री ने 1 सितंबर, 2023 को नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाई थी।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2