नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


छत्तीसगढ़

केंद्र ने छत्तीसगढ़ की सड़कों के लिये 11,000 करोड़ रुपए आवंटित किये

  • 03 Oct 2024
  • 2 min read

चर्चा में क्यों? 

हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने छत्तीसगढ़ में सड़क अवसंरचना के विकास हेतु 11,000 करोड़ रुपए मंज़ूर किये।

मुख्य बिंदु 

  • परियोजना विवरण:
    • यह धनराशि चार प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण और विकास में सहायता करेगी।
    • अनुमोदित परियोजनाओं की कुल लंबाई 236.1 किमी. है
    • स्वीकृत प्रमुख परियोजनाएँ:
      • उरगा-कटघोरा बाईपास (NH-149 B)
      • बसना से सारंगढ़ फीडर मार्ग
      • सारंगढ़ से रायगढ़ फीडर मार्ग
      • रायपुर-लखनादौन आर्थिक गलियारा
  • अन्य अनुमोदन:
    • केंद्रीय सड़क निधि (CRF) के तहत 908 करोड़ रुपए की आठ परियोजनाओं को मंज़ूरी दी गई।
    • केशकाल घाट और धमतरी-जगदलपुर मार्ग के फोरलेन चौड़ीकरण को मंज़ूरी।
    • भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अंतर्गत रायपुर-विशाखापत्तनम मार्ग और बिलासपुर-उरगा-पत्थलगांव मार्ग का निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये गए।

 केंद्रीय सड़क निधि

  • केंद्रीय सड़क निधि (CRF) केंद्रीय सड़क निधि अधिनियम, 2000 के तहत बनाई गई एक गैर-समाप्ति योग्य निधि है ।
  • इसकी प्राप्ति केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की खपत पर लगाए गए उपकर/कर से की जाती है ।
  • CRF का उपयोग राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्य सड़कों (जिनका अंतर-राज्यीय संपर्क के साथ आर्थिक महत्व है), ग्रामीण सड़कों, रेलवे अंडर/ओवर ब्रिज आदि और राष्ट्रीय जलमार्गों (केवल वर्ष 2017 के बाद के जलमार्ग) के विकास और रखरखाव के लिये किया जाना चाहिये।
  • 2018-19 के केंद्रीय बजट में प्रस्तुत किये गए संशोधनों के माध्यम से CRF को केंद्रीय सड़क और बुनियादी ढाँचा निधि (CRIF) से प्रतिस्थापित किया गया ।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow