केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को स्वीकृति दी | 02 Mar 2024
चर्चा में क्यों?
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश में विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के निर्माण तथा सुदृढ़ीकरण के लिये 3549.48 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है।
मुख्य बिंदु:
- मध्य प्रदेश के सीहोर और रायसेन ज़िलों में हाइब्रिड वार्षिकी मोड के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग-146 B (शाहगंज बाईपास से बड़ी पैकेज-IV तक) के 41 किलोमीटर लंबाई वाले खंड को 4-लेन करने के लिये 776.19 करोड़ रुपए के आवंटन की स्वीकृति दी गई है।
- प्रस्तावित परियोजना कोरिडोर जबलपुर, भोपाल, बैतूल और इंदौर शहरों तक पहुँचने के लिये यात्रा के समय को कम करेगा तथा राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) एवं राज्य राजमार्ग (SH) नेटवर्क व अन्य महत्त्वपूर्ण शहर सड़कों से जुड़कर विभिन्न शहरी नोड्स को जोड़ेगा।
- मध्य प्रदेश में हाइब्रिड एंप्युटी मोड के अंतर्गत अयोध्या बायपास के दोनों ओर राष्ट्रीय राजमार्ग-46 पर आशाराम तिराहा से भोपाल में राष्ट्रीय राजमार्ग-146 पर रत्नागिरी तिराहा तक 6-लेन की सर्विस रोड बनाने के लिये 1238.59 करोड़ रुपए के आवंटन की स्वीकृति दी गई है।
- पैकेज-1 के अंतर्गत 1534.70 करोड़ रुपए की लागत से हाइब्रिड एन्यूटी मोड के तहत 34 किमी लंबे चासले 6 लेन इंदौर वेस्टर्न बायपास के निर्माण को स्वीकृति दी गई है।