मध्य प्रदेश
इंडो-इज़राइल प्रोजेक्ट के तहत हरदा में खुलेगा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
- 25 Mar 2022
- 2 min read
चर्चा में क्यों?
24 मार्च, 2022 को मध्य प्रदेश किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल और इज़राइल दूतावास के कृषि प्रतिनिधियों के बीच हुई वर्चुअल मीटिंग में निर्णय लिया गया कि प्रदेश में माइक्रो इरीगेशन और हाईटेक एग्रीकल्चर के लिये तीसरा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस हरदा में खोला जाएगा।
प्रमुख बिंदु
- मंत्री कमल पटेल ने इज़राइली दूतावास के कृषि संबंधी प्रतिनिधियों से चर्चा कर उन्हें निमाड़-मालवा क्षेत्र में मसाला, औषधीय और फूलों की खेती के लिये उपयुक्त वातावरण से अवगत कराया।
- मीटिंग में इज़राइली तकनीक हस्तांतरण के लिये अधिकृत कंपनी ‘माशव’के प्रतिनिधियों ने कहा कि शीघ्र ही हरदा एवं आसपास के क्षेत्रों का सर्वे किया जाएगा। जिसके बाद हरदा में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खोला जाएगा।
- उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में इज़राइली सहयोग से उन्नत कृषि को बढ़ावा देने के लिये छिंदवाड़ा और मुरैना में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का क्रियान्वयन प्रक्रियाधीन है।
- तीसरा सेंटर हरदा में खुल जाने से निमाड़-मालवा एवं नर्मदा घाटी क्षेत्रों में उद्यानिकी फसलों, औषधीय फसलों और फूलों की खेती को बढ़ावा मिलेगा। कृषकों को नवीन तकनीक की जानकारी मिलेगी, जिससे कि फसल विविधता के साथ उत्पादकता और गुणवत्ता को भी बढ़ाया जा सकेगा।