कैबिनेट मंत्री ने रेवाड़ी के गाँवों में किया साढ़े छह करोड़ रुपए की नहर आधारित पेयजल परियोजना का शिलान्यास | 19 Jun 2023

चर्चा में क्यों?

17 जून, 2023 को हरियाणा के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में विकास कार्यों की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए राज्य के रेवाड़ी ज़िले के गाँव नांगल मूँदी व लाला ग्राम में लगभग साढ़े छह करोड़ रुपए की लागत से बनने जा रही नहरी आधारित जल वितरण परियोजना का शिलान्यास किया।

  • प्रमुख बिंदु 
  • गाँव लाला में दो करोड़ 88 लाख रुपए व गाँव नांगल मूँदी में तीन करोड़ 47 लाख 60 हज़ार रुपए की नहरी जल परियोजना से इन दोनों गाँव के अलावा करीब के कई अन्य गाँव भी लाभान्वित होंगे। 
  • जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने बताया कि हरियाणा सरकार की ‘हर घर नल से जल’ स्कीम के तहत गाँव के सभी घरों में 70 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन की दर से पीने का स्वच्छ जल वितरित किया जा रहा है। 
  • मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि यह सरकार की कल्याणकारी एवं व्यवस्था परिवर्तन की नीतियों का ही फल है कि बावल विधानसभा क्षेत्र में 2014 से पहले पेयजल की जो भीषण समस्या थी, उस समस्या से अब पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया गया है।