राजस्थान
राजस्थान परिवहन निगम का बस चालक राष्ट्रीय स्तर पर ‘हीरोज ऑन द रोड’ अॅवार्ड से सम्मानित
- 19 Apr 2023
- 2 min read
चर्चा में क्यों?
18 अप्रैल, 2023 को नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में राष्ट्रीय स्तर के सम्मान समारोह में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के बस ड्राइवर सियाराम चौधरी को ‘हीरोज ऑन द रोड’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
प्रमुख बिंदु
- उल्लेखनीय है कि दुर्घटना मुक्त ड्राइवर्स को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित करने के लिये राज्य सड़क परिवहन उपक्रम संघ की तरफ से ‘हीरोज ऑन द रोड’ सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
- इस सम्मान के लिये देशभर से 42 ड्राइवर्स चुने गए जिन्होंने अपनी सेवा के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही और दुर्घटना नहीं की और लगातार बस यात्रियों को उनकी मंज़िल तक सुरक्षित पहुँचाया है।
- ज्ञातव्य है कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के बस ड्राइवर सियाराम चौधरी पिछले 34 साल से आरएसआरटीसी में बस चालक की सेवाएँ दे रहे हैं। उन्होंने अपनी सेवा के दौरान पूर्ण रूप से दुर्घटना मुक्त सेवाएँ प्रदान की है।
- नई दिल्ली में राजस्थान रोडवेज के मुख्य प्रबंधक पवन कटारा ने बताया कि राजस्थान पथ परिवहन निगम सुरक्षा मानकों का बखूबी से पालन करता है तथा रोड सुरक्षा के लिये राजस्थान रोडवेज हमेशा से अग्रणी रहा है, इसलिये इस वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर हीरोज ऑन द रोड अवॉर्ड से राजस्थान परिवहन निगम के बस चालक सियाराम चौधरी को सम्मानित किया गया है।