बिहार में भी 4जी सेवा लॉन्च होगी | 21 Feb 2022
चर्चा में क्यों?
19 फरवरी, 2022 को बीएसएनएल बोर्ड के निदेशक सुशील कुमार मिश्रा ने बताया कि बिहार में आगामी 15 अगस्त को 4जी सेवा लॉन्च की जाएगी।
प्रमुख बिंदु
- इसके लिये बिहार में बीएसएनएल 4जी के 4 हज़ार टावर लगाए जाएंगे।
- ज्ञातव्य है कि बीएसएनएल को 4जी का स्पेक्ट्रम मिल चुका है। बिहार में अभी 2जी और 3जी के 2 हज़ार 800 मोबाइल टावर हैं। सभी को 4जी में अपग्रेड कर दिया जाएगा। बिहार के साथ दिल्ली और मुंबई में भी बीएसएनएल की 4जी समीक्षा सेवा शुरू होगी।
- बीएसएनएल पूरी तरह में 2जी स्वदेशी उपक्रमों के साथ 4जी सेवा मोबाइल लॉन्च करेगी। टीसीएस स्वदेशी 4जी का उपक्रम बना रहा है। साथ ही 4जी की लॉन्चिंग के साथ 5जी का भी ट्रायल शुरू हो जाएगा।
- बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक देवेंद्र ने बताया कि अन्य टेलीकॉम कंपनियाँ अपना टैरिफ बढ़ा रही हैं, लेकिन बीएसएनएल रियायती दरों पर मोबाइल सेवाएँ दे रही है। पिछले महीने में बीएसएनएल बिहार ली परिमंडल में दो लाख उपभोक्ता जुड़े हैं।