न्यू ईयर सेल | 50% डिस्काउंट | 28 से 31 दिसंबर तक   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

छत्तीसगढ़

बिलासपुर-इंदौर विमान सेवा का हुआ शुभारंभ

  • 04 Oct 2022
  • 5 min read

चर्चा में क्यों?

3 अक्टूबर, 2022 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और केंद्रीय नागरिक उडन्न्यन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बिलासपुर-इंदौर विमान सेवा का वर्चुअल शुभारंभ किया।

प्रमुख बिंदु 

  • मुख्यमंत्री बघेल ने राजधानी रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय से और केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने नई दिल्ली से हरी झंडी दिखाकर फ्लाईट को बिलासा देवी केंवट हवाई अड्डा चकरभाटा बिलासपुर से रवाना किया।
  • बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर विमान सेवा सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को पूर्वाह्न 35 बजे बिलासपुर से रवाना होकर दोपहर 1.25 बजे इंदौर पहुंचेगी और इंदौर से दोपहर 1.55 बजे रवाना होकर अपराह्न 3.45 बजे बिलासपुर वापस लौटेगी।
  • बिलासपुर से इंदौर रवाना हुई पहली फ्लाईट 50 यात्रियों को लेकर रवाना हुई। इस मार्ग पर एलायंस एयर द्वारा 72 सीटर विमान का संचालन किया जा रहा है।
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, रायपुर से अंतर्राष्ट्रीय विमान सेवा प्रारंभ करने और यहाँ अंतर्राष्ट्रीय कार्गो हब की स्थापना के लिये केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से आग्रह करते हुए कहा कि रायपुर एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय मानक के अनुसार तैयार किया जा चुका है। रायपुर एयरपोर्ट अब अंतर्राष्ट्रीय फ्लाईट के संचालन के लिये तैयार है।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य शासन द्वारा रायपुर एयरपोर्ट हेतु भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को 20 एकड़ भूमि निशुल्क उपलब्ध कराई गई है। जिस पर रनवे विस्तार, नवीन टर्मिनल भवन निर्माण, एटीसी टॉवर निर्माण कर इसे अंतर्राष्ट्रीय मानक के अनुसार तैयार किया जा चुका है। एयरपोर्ट विकास हेतु भूमि की लंबित मांग, एयरपोर्ट परिसर के सुरक्षा सबंधी समस्याओं का राज्य शासन द्वारा समाधान कर लिया गया है।
  • मुख्यमंत्री बघेल ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया से रीजनल कनेक्टिविटी योजनांतर्गत अंबिकापुर से बिलासपुर, रायपुर को जोड़ते हुए निकटवर्ती प्रमुख शहरों वाराणसी, राँची, पटना, भुवनेश्वर जैसे शहरों के लिये विमान सेवा प्रारंभ करने का आग्रह भी किया।
  • मुख्यमंत्री बघेल ने बिलासपुर एयरपोर्ट के विस्तार के लिये राज्य शासन द्वारा किये गए प्रयासों की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा बिलासपुर एयरपोर्ट का 3-C VFR श्रेणी में उन्नयन किया गया है।
  • एलायंस एयर कंपनी द्वारा बिलासपुर से दिल्ली-जबलपुर-बिलासपुर-प्रयागराज वायुमार्ग पर 1 मार्च, 2021 को प्रथम नियमित घरेलू विमान सेवा प्रारंभ की गयी तथा 5 जून, 2022 से बिलासपुर से भोपाल के लिये भी नियमित विमान सेवा शुरू की गई।
  • बिलासपुर एयरपोर्ट को 3- C IFR मानक अनुसार तैयार करने एवं यहाँ नाईट लैण्डिंग की सुविधा के विकास के लिये 22 करोड़ रुपए की लागत के कार्यों की स्वीकृति जारी की जा रही है। एयरपोर्ट से विमानों के सुगम संचालन हेतु पीबीएन नेविगेशन प्रणाली की स्थापना के लिये भारतीय विमानपत्तन को राज्य शासन द्वारा राशि का भुगतान कर दिया गया है।
  • राज्य सरकार द्वारा अंबिकापुर एयरपोर्ट को 3- C VFR श्रेणी के अनुसार विकसित करने के लिये रनवे विकास व विस्तार, सिटी साईड के विकास कार्यों हेतु 00 करोड़ के कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गयी है। 31 दिसंबर, 2022 तक एयरपोर्ट को विकसित कर इसके लायसेंसिंग हेतु आवेदन करने का लक्ष्य है।
  • केंद्रीय नागरिक उडन्न्यन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि बिलासपुर और इंदौर दोनों ही शहरों का आर्थिक और धार्मिक रूप से काफी महत्त्व है, इन दोनों शहरों के एयर कनेक्टिविटी से जुड़ने पर दोनों शहरों के लोगों को एक अच्छी सुविधा उपलब्ध होगी।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2