लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

बिहार

बिहार लघु उद्यमी योजना 2024

  • 29 Feb 2024
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

हाल ही में बिहार सरकार ने 'बिहार लघु उद्यमी योजना 2024' के तहत लगभग 94 लाख परिवारों को प्रति परिवार 2 लाख रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की।

मुख्य बिंदु:

  • मुख्यमंत्री ने आर्थिक रूप से संघर्ष कर रहे परिवारों को अपना व्यवसाय शुरू करने में सहायता करने के लिये बिहार लघु उद्यमी योजना की शुरुआत की।
  • योजना के तहत 50 लाभार्थियों का चयन कंप्यूटर रैंडमाइजेशन प्रणाली के माध्यम से किया गया था।
  • अधिकारियों के अनुसार, राज्य में 2.76 करोड़ लोगों ने जाति-आधारित जनगणना में भाग लिया, जिसमें 94 लाख परिवार प्रति माह 6000 रुपए से कम कमाते थे।

बिहार लघु उद्यमी योजना

  • वर्ष 2024 में शुरू की गई यह योजना स्वरोज़गार और उद्यमिता के लिये प्रति व्यक्ति 2 लाख रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान करती है।
  • योजना के तहत, निवेशक लघु-कुटीर/कुटीर उद्योगों को वित्त पोषित कर सकते हैं, जैसे– हस्तशिल्प, कपड़ा, सेवा क्षेत्र और विद्युत के सामान।
  • अप्राकृतिक या आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में, असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिकों को अब 2 लाख रुपए (पहले 1 लाख रुपए) और 1 लाख रुपए (पहले 75,000 रुपए) का मुआवज़ा मिलेगा।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2