लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

बिहार

बिहार खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता

  • 11 Dec 2024
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री ने पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मशाल प्रज्वलित कर खेल जगत की सबसे बड़ी प्रतिभा खोज प्रतियोगिता' बिहार खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता' का शुभारंभ किया।

मुख्य बिंदु

  • भागीदारी और दायरा:
    • इसमें 40,000 सरकारी माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के लगभग 60 लाख बच्चे भाग लेंगे।
    • प्रतियोगिता में बाहरी स्कूलों के बच्चों को भी भाग लेने का मौका मिलेगा।
    • कुल पुरस्कार राशि 10 करोड़ रुपए निर्धारित की गई है।
  • खेल पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देना:
  • ओलंपिक आकांक्षाएँ:
    • दीर्घकालिक लक्ष्यों में से एक वर्ष 2032 और 2036 ओलंपिक खेलों के लिये संभावित पदक दावेदारों की पहचान करना और उन्हें तैयार करना है।
  • प्रतियोगिता:
    • प्रतिभागी तीन चरणों, ब्लॉक, ज़िला और राज्य स्तर पर प्रतिस्पर्द्धा करेंगे।
    • प्रतियोगिता में प्रमुख खेलों में एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल शामिल हैं।
    • विजेताओं को मान्यता एवं प्रोत्साहन पैकेज के भाग के रूप में खेल किट और प्रमाण-पत्र प्रदान किये जाएँगे ।


close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2