बिहार डिजिपेक्स, 2022 | 25 Feb 2022
चर्चा में क्यों?
24 फरवरी, 2022 को बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने पहली राज्यस्तरीय वर्चुअल डाक टिकट प्रदर्शनी ‘बिहार डिजिपेक्स’का उद्घाटन किया।
प्रमुख बिंदु
- इस प्रदर्शनी का आयोजन 24 से 27 फरवरी तक बिहार डाक परिमंडल द्वारा किया जा रहा है जिसका विषय ‘भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत’है।
- इस डाक टिकट प्रदर्शनी का उद्देश्य डाक टिकट संग्रहण के शौक को बढ़ावा देने के साथ-साथ डाक टिकट संग्रहकर्ताओं, विशेषकर नवोदित और युवा डाक टिकट संग्रहकर्ताओं और छात्रों को अपने संग्रह के प्रदर्शन का अवसर प्रदान करना है।
- उल्लेखनीय है कि डाक टिकट संग्रह (philately) को प्रोत्साहन देने के लिये केंद्र सरकार के संचार मंत्रालय के अधीन डाक विभाग ने ‘दीन दयाल स्पर्श योजना’की शुरुआत की थी।
- यह पूरे भारत के स्कूली बच्चों के लिये छात्रवृत्ति योजना है। इस योजना के तहत कक्षा VI से IX तक उन बच्चों को वार्षिक तौर पर छात्रवृत्ति दी जाती है, जिनका शैक्षणिक परिणाम अच्छा है और जिन्होंने डाक टिकट संग्रह को एक रुचि के रूप में चुना है।