लोकनृत्य प्रतियोगिता में भोजपुर टीम बनीं विजेता | 13 Oct 2023

चर्चा में क्यों? 

11 अक्तूबर, 2023 को राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से आयोजित राज्यस्तरीय लोकनृत्य प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय कहारी, भोजपुर की टीम विजेता बनीं। 

प्रमुख बिंदु  

  • भोजपुर की विजेता टीम अब राष्ट्रीय लोकनृत्य प्रतियोगिता में शामिल होगी। वहीं दूसरे स्थान पर उच्च विद्यालय नवादा एकमा (सारण) की टीम रही। तीसरे स्थान पर रूंगटा बालिका उच्च विद्यालय नवगछिया, भागलपुर की टीम रही।  
  • कार्यक्रम का उद्घाटन एससीईआरटी डायट की संयुक्त निदेशक डॉ. रश्मि प्रभा, श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र के परियोजना समन्वयक अमिताभ और एससीईआरटी के जनसंख्या शिक्षा कोषांग की विभाग प्रभारी डॉ. विभा रानी ने किया। 
  • प्रतियोगिता का विषय बालक और बालिका के लिये समान अवसर, नशाखोरी निवारण, किशोरावस्था के दौरान स्वस्थ संबंध, बाल विकास में संयुक्त परिवार की भूमिका और पर्यावरण की रक्षा रखा गया था। 
  • इस राज्यस्तरीय लोकनृत्य प्रतियोगिता में कुल 8 प्रतियोगिता में राज्य के 18 ज़िलों की प्रतिभागी टीमें शामिल हुईं।