इंदौर शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 11 नवंबर से शुरू   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


उत्तर प्रदेश

बाल साहित्य सम्मान, 2022

  • 05 Oct 2023
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

4 अक्तूबर, 2023 को उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान की बाल साहित्य सम्मान समिति की बैठक में ‘‘बाल साहित्य सम्मान, 2022’’ के लिये बाल साहित्यकारों का चयन किया गया।

प्रमुख बिंदु

  • संस्थान द्वारा सात बाल साहित्य सम्मान के विजेताओं की घोषणा की गई है। इसमें गाज़ियाबाद के दो साहित्यकारों के साथ लखनऊ, बिजनौर, वाराणसी, अलीगढ़ और बस्ती के एक-एक बाल साहित्यकार शामिल हैं।
  • बाल साहित्य सम्मान 2022 के लिये ‘सुभद्रा कुमारी चौहान महिला बाल साहित्य सम्मान’ गाज़ियाबाद की श्रद्धा पांडेय को दिया जाएगा।
  • ‘सोहनलाल द्विवेदी बाल कविता सम्मान’बिजनौर के डॉ. अजय जनमेजय को, ‘अमृत लाल नागर बाल कथा सम्मान’वाराणसी के पवन शर्मा को ‘लल्ली प्रसाद पांडे बाल साहित्य पत्रकारिता सम्मान’बस्ती के लाल देवेंद्र श्रीवास्तव को, ‘डॉ. रामकुमार वर्मा बाल नाटक सम्मान’अलीगढ़ के अशोक अंजुम को, ‘जगपति चतुर्वेदी बाल विज्ञान लेखन सम्मान’गाज़ियाबाद के डॉ. मनीष मोहन गोरे को और ‘उमाकांत मालवीय युवा बाल साहित्य सम्मान’लखनऊ की शताब्दी गरिमा को दिया जाएगा।
  • इसमें सम्मानस्वरूप 51 हज़ार रुपए और सम्मान-पत्र दिये जाएंगे।
  • उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान की प्रधान संपादक डॉ. अमिता दुबे ने बताया कि बाल साहित्य संवर्धन योजना के अंतर्गत बाल साहित्य सम्मान दिये जाते हैं।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2